शनिवार, 16 मई 2015

झुंझुनू| पीएम को लिखी चिट्ठी ने बदल दी उसकी जिंदगी

झुंझुनू| पीएम को लिखी चिट्ठी ने बदल दी उसकी जिंदगी

झुंझुनू| झुंझुनू के काजरा गांव में जिंदगी से हार मान चुके एक शख्स ने पीएम को चिट्ठी लिखी और इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई, लेकिन उस चिट्ठी का जवाब ऐसा आया की उसने उसकी जिंदगी बदल दी| कहते हैं कि सरकार सोई रहती है कुछ नहीं करती अधिकारी निठल्ले होते हैं, जिन्हें अपनी जिम्मेदारी का अहसास नहीं होता, लेकिन झुंझुनू के काजड़ा गांव के सतवीर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद अब शायद सरकार और अधिकारियो का भी जमीर जाग चुका है|

man-of-kajra-village-jhunjhunu-wrote-death-wish-latter-to-pm-narendra-modi-54654

सालों पहले एक हादसे का शिकार हुए सतबीर की रीढ़ की हड्डी टूट चुकी है उसके बाद से ना केवल यह टूटा, बल्कि पूरा परिवार ही मानों टूट गया| कही से परिवार के गुजर बसर करने की आश नहीं दिखी तो टूटे हुए सतवीर ने आखिरकार करीब एक माह पहले प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु देने की गुजारिश की, लेकिन पीएम को लिखे उस पत्र ने उसकी जिंदगी ही बदल गई|



प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी का जबाव ऐसा रंग लाया कि जिला कलेक्टर इस पर कारवाई करने में जरा सी भी देर नहीं की और तुरंत तहसीलदार और बीडीओ को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मांगी| रिपोर्ट में वही हालात सामने आए जो प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में थे| जिला कलेक्टर के निर्देश पर परिवार को तुरंत एक माह का राशन और 15 हजार रुपए की सहायता दी गई। साथ ही बीपीएल में शामिल कराने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई हैं|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें