शुक्रवार, 15 मई 2015

भरतपुर। तेज़ अंधड़ से गिरे मकान, तीन लोग गंभीर

भरतपुर।  तेज़ अंधड़ से गिरे मकान, तीन लोग गंभीर


भरतपुर। गुरुवार शाम अचानक आई तेज हवाओं के साथ बरसात लोगों पर कहर बनकर टूटा । भरतपुर में आये तेज अंधड़ और बरसात से न केवल गरीबों के कच्चे मकान गिर गए बल्कि उनके नीचे आकर दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

heavy-storms-fell-flat,-three-people-serious-15690

भरतपुर जिले आज शाम को तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई और उस दौरान लोग अपने आप को अंधड़ और बरसात से बचाने के लिए छुपने लगे। चिकसाना थाना क्षेत्र के गाँव पीपला में तेज आंधी के बेग को कच्चे मकान झेल नहीं पाये और एक के बाद एक दर्जनों कच्चे मकान धराशाही हो गए। उन मकानों में रह रहे करीब 50 लोग दब गए जिससे लोगों की चीख-पुकार निकलनी शुरू हो गई ।



घटना का पता चलते ही आस-पास के लोगो ने मौके पर पहुंचकर लोगो को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस सेवा के द्वारा आरबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां पर तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें