गुरुवार, 21 मई 2015

बाड़मेर किसानो को सम्बल प्रदान करेगी मोदी सरकार।।।केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री

बाड़मेर किसानो को सम्बल प्रदान करेगी मोदी सरकार।।।केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री 


 बाड़मेर
अपने निजी दौरे पर बाड़मेर पहुचे केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री मोहन भाई से भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष असरफ अली ख़िलजी ने मुलाकात कर सरहदी बाड़मेर के किसानो के हालातो के बारे में जानकारी दी। अली ने बीते दिनों अंधड़ और ओला वर्ष्टि से हुए खराबे के बाद किसानो की खस्ता माली हालत पर गम्भीर कदम उठाने की बात कहि।राज्य मंत्री ने मसले पर सरकार के अत्यंत गम्भीर होने की बात कही।उन्होंने कहा कि कृषि फसल बीमा योजना नए रूप में केन्द्र सरकार कृषि फसल बीमा योजना को नए रूप में शीघ्र लागू करने जा रही है। इस संबंध में किसान संगठनों व कृषि विशेषज्ञों की राय भी ली गई है।इससे किसानों को किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में नुकसान की पूर्ण भरपाई हो सकेगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान में हुए नुकसान का आंकलन केन्द्र से भेजी गई एक हाइलेवल टीम द्वारा भी किया जा रहा है। जिससे किसानों की फसलों के नुकसान की पूरी भरपाई की जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्षा, ओलावृष्टि एवं आकाशीय बिजली से हुई जनहानि का उन्हें अफसोस है। मृतकों के परिवारों को डेढ़ लाख रुपए प्रदेश सरकार एवं डेढ़ लाख रुपए केन्द्र सरकार द्वारा सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार पशुधन हानि का आंकलन कर किसानों को उचित मुआवजा देने हेतु निर्देश दिए गए हैं। जिन लोगों के मकानों को इस आपदा से नुकसान हुआ है उनको भी सहायता दी जाएगी।
मुआवजे में किसी प्रकार की कमी नहीं केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री मोहन भाई कुंडारिया ने कहा कि किसानों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा प्रदान करने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को यथासंभव राहत शीघ्र ही प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा नुकसान के संबंध में भिजवाई गई प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। केन्द्रीय अधिकारियों द्वारा सर्वे के पश्चात रिपोर्ट संसद की उच्चाधिकार प्राप्त समिति में रखी जाएगी तथा समिति की सिफारिश के अनुसार राहत प्रदान की जाएगी। राज्य में मानव एवं पशु सम्पदा सहित फसल एवं भवनों को हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों, कृषि विभाग के सचिवों तथा किसान संघों से वार्ता कर किसानों के हित में नई कृषि नीति का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे भी कृषक हैं तथा किसानों के दर्द को अच्छी तरह से समझते हैं। किसानों को ज्यादा से ज्यादा मदद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें