सोमवार, 18 मई 2015

मेड़ता सिटी में दलितों की हत्या के मामले में देर रात 3 और गिरफ्तार

मेड़ता सिटी में दलितों की हत्या के मामले में देर रात 3 और गिरफ्तार


मेड़ता सिटी| मेड़ता सिटी के गांव डांगावास में जमीनी विवाद को लेकर हुए खुनी संघर्ष का मामला में अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष पी एल पूनिया, नागौर कलक्टर विशाल राजन, नागौर एस पी ने मेड़ता का दौरा किया| उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और पीड़ित परिवार से मिले|

3-more-people-arrested-in-merta-city-murder-case-24654

नागौर के ग्राम डांगवास में जमीनी विवाद को लेकर हुए खुनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने अब तक सिर्फ 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है..जबकि 200 लोगों को मामले में आरोपी बनाया गया है|



नागौर जिले के मेड़ता कस्बे के समीप डांगावास में 23 बीघा जमीन के विवाद को लेकर हुए खुनी संघर्ष के मामले में दलित परिवार के घायल लोग अब भी ख़ौफ़ जदा हैं| दरअसल इतना सब कुछ होने के बाद भी गांव में तनाव कम नहीं हुआ है| यही वजह है कि घायलों की सुरक्षा के लिए नागौर और अजमेर पुलिस दिन रात घायलों की सुरक्षा में तैनात है|



वहीं अस्पताल में घायलों को चिकित्सा सुविधा के लिए चिकित्सक भी मुस्तैद नज़र आ रहा है| इस खूनी संघर्ष में मेघवाल परिवार के तीन सदस्य अपनी जान गंवा चुके हैं| वहीं दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति मारा जा चूका है| 13 घायलों का इलाज अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें