सोमवार, 18 मई 2015

जयपुर| राष्ट्रीय आरोग्य निधि योजना में 2 सालों सिर्फ 14 मरीजों का इलाज

जयपुर| राष्ट्रीय आरोग्य निधि योजना में 2 सालों सिर्फ 14 मरीजों का इलाज


जयपुर| राजस्थान में बीपीएल मरीजों के इलाज में राष्ट्रीय आरोग्य निधि योजना में दो सालों के बीच 14 मरीजों के इलाज का आंकड़ा सामने आने के बाद विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं| अब आंकड़े सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है| चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ अब इस पूरे मामले पर नज़र बनाये हैं और मामले की जांच में जुटे हैं|

only-14-patients-treated-in-the-2-years-by-the-national-health-fund-scheme-51064

एसएमएस अस्पताल में कार्यक्रम के दौरान आये मंत्री से सवाल पुछा गया तो मंत्री जी ने कहा कि विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है, जिसकी पड़ताल वो स्वयं कर रहे हैं| क्षेत्रफल जनसंख्या की दृष्टि से कम होने के बावजूद भी असम, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश बंगाल और चंडीगढ राज्य के दो साल के आकंडों के हिसाब से आगे है| 2013-14 में देश के 10828 में से राज्य के 5 और 2014-15 में 4000 में से सिर्फ 9 ही मरीजों का इलाज हो पाया है...जो वाकई में सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं|



राष्ट्रीय आरोग्य निधि गंभीर और जानेलवा बीमारियों से पीड़ित बीपीएल मरीजों को देश के जाने माने सुपर स्पेशलिस्ट या राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में बीमारी की जांच दवाएं और इलाज के लिए वित्तीय सहायता देता है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें