गुरुवार, 16 अप्रैल 2015

नागौर स्कूल का खाना खाकर एक दर्जन बच्चे पहुंचे अस्पताल



नागौर स्कूल का खाना खाकर एक दर्जन बच्चे पहुंचे अस्पताल

12 students get Sick to dinner of school
नागौर में एक आवासीय विद्यालय में फूड पॉयजनिंग का मामला सामने आया है। स्कूल प्रशासन से करीब एक दर्जन बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

फूड पॉयजनिंग से बच्ची को गंभीर होलत में अजमेर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार नागौर के डेगाना लंगोड़ इलाके में स्थित कस्तूरबा आवासीय स्कूल में बुधवार रात के खाने में दाल और रोटी खाने के बाद बच्चो की तबीयत अचानक खराब हो गई ,और कुछ बच्चो ने उल्टी दस्त की शिकायक विद्यालय प्रशासन से की। लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया ।

गुरुवार सुबह बच्चों को नाश्ते में खिंचड़ी और दूध दिया गया था। खाना और नाश्ता लेने के बाद करीब एक दर्जन बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। देखते ही देखते दो बच्चे अचेत होकर गिर गए ।

बाद में स्कूल प्रशासन ने एक-एक कर तेरह बच्चों को डेगाना के अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से गंभीर हालत में एक बच्ची को अजमेर रेफर किया गया। सभी बच्चों की उम्र पांच से दस साल के बीच बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन से कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे और बच्चों की सेहत के बारे में जानकारी ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें