मंगलवार, 14 अप्रैल 2015

बाड़मेर मलेरिया रोकथाम हेतु टीम गठित की गई

बाड़मेर मलेरिया रोकथाम हेतु टीम गठित की गई

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के सिहं बिस्ट ने बताया की स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया रोकथाम हेतु टीम गठित की गई, इस टीम में डॉ मुकेश गर्ग नोडल अधिकारी, ओमप्रकाश, डालुराम एवं कुंदन सोनी सदस्य है, डॉ बिस्ट ने बताया की यह टीम समय समय पर बाड़मेर शहर के पास एकत्रित पानी में लार्वा है या नही का निरिक्षण करेंगे एवं जिन जगह पर बीमारी फेलाने वाले लार्वा पाए जायेंगे वहा पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी | टीम द्वारा मंगलवार को कुडला गाँव के पास एकत्रित हुये शहर के गंदे पानी में मच्छरों को रोकने के लिए पानी में एमएलओ (जला हुआ तेल) एवं बीटीआई डाला गया | डॉ मुकेश गर्ग ने बताया की इस पानी में बिमारी नही फेलाने वाले मच्छरो के लार्वा पाए गये है, इस तरह टीम ने कुडला से शिवकर रोड के पास 8 से 10 गड्डो में एकत्रित पानी में एमएलओ एवं बीटीआई डाला गया |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें