मंगलवार, 21 अप्रैल 2015

बारात की बस पलटने से 17 घायल

17 injured in bus accident

बारात की बस पलटने से 17 घायल

भीलवाड़ा अजमेर राजमार्ग पर कवलियास के निकट मंगलवार तड़के अनियंत्रित हुई बारातियों से भरी निजी बस पलटने से 17 जने घायल हो गए। हादसे के बाद करीब आधा घण्टे राजमार्ग बाधित रहा। गुलाबपुरा थाना पुलिस ने क्रेन से बस सीधी करवा कर घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सालय भर्ती कराया गया। इनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस के अनुसार आखातीज पर बारात की बस जयपुर से उदयपुर जा रही थी। तड़के सवा चार बजे रूपाहेली पट्टा के निकट चालक को झपकी आ गई। इससे बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। गहरी नींद में बाराती एक-दूसरे पर गिर गए। मौके पर कोहराम मच गया। हो-हल्ला सुनकर वहां बड़ी सं या में लोग एकत्र हो गए। दुर्घटना के बाद हाइवे पर यातायात बाधित हो गया। गुलाबपुरा और रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बस के कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकला गया। इस दौरान एम्बुलेंस और निजी साधनों से घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा भेजा गया। इनमें से बारह घायलों को भर्ती कर लिया गया जबकि शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गुलाबपुरा पुलिस ने चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज किया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें