गुरुवार, 23 अप्रैल 2015

सूरतगढ़/श्रीगंगानगर तीन वाहनों में भिडंत, 1 की मौत, 6 घायल



सूरतगढ़/श्रीगंगानगर तीन वाहनों में भिडंत, 1 की मौत, 6 घायल
1 dead, 6 injured in road accident

नेशनल हाइवे स्थित सीसीबीएफ व सरदारगढ़ मोड के पास तीन जीपों में आपस में भिंडत हो गई। हादसे में एक जीप चालक की मौत हो गई, जबकि छह जने घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों की मदद से यहां राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर एक घायल को श्रीगंगानगर रेफर किया गया। जबकि पांच जनों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया।

सिटी पुलिस के अनुसार माणकसर निवासी कानाराम पुत्र जीयाराम बिश्नोई ने रिपोर्ट दी कि गुरूवार सुबह आठ बजे वह भतीजे आत्माराम बिश्नोई, पतरोड़ा (अनूपगढ़) निवासी कुलवंत सिंह (30) पुत्र डालीप्रसाद के साथ माणकसर से श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुआ। जीप को आत्माराम चला रहा था। इस दौरान उनकी जीप सीसीबीएफ व सरदारगढ़ मोड के बराबर पहुंची, तो पीछे से एक मैक्स जीप के चालक ने वाहन को तेज व लापरवाही से चलाते हुए उउनकी जीप को ओवर टेक करने लगा। इस दौरान सामने से बोलेरो जीप आ गई। जिसे देखकर मैक्स के चालक ने अपनी जीप को लापरवाही से चलाते हुए उनकी जीप में टक्कर मार दी। इससे जीप असंतुलित होकर सामने आ रही बोलेरो जीप में टकरा गई। हादसे में सीताराम बिश्नोई की मौत हो गई। पुलिस ने मैक्स जीप चालक के खिलाफ वाहन को तेज व लापरवाही से चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। हादसे में भगवानसर निवासी त्रिलोक चंद(30) पुत्र बिहारीलाल, पतरोड़ा निवासी कुलवंत सिंह(30) पुत्र डालीप्रसाद, 26 पीबीएन निवासी करणी सिंह(45) पुत्र सुन्दर सिंह, रेशम सिंह(45) पुत्र सुरजन सिंह, हरबंस सिंह(75) पुत्र पाल सिंह व सूरतगढ़ के वार्ड तीस निवासी हरिराम (55) पुत्र मालाराम घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से यहां राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से हुए घायल हरबंस सिंह को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। जबकि शेष पांच घायलों को चिकित्सालय में भर्ती किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें