मंगलवार, 17 मार्च 2015

जयपुर में फर्जी बैंक को जानकारी देने के बाद एटीएम से निकले हजारों रूपये

जयपुर में फर्जी बैंक को जानकारी देने के बाद एटीएम से निकले हजारों रूपये

जयपुर| राजधानी जयपुर के आदर्श नगर थाने में एटीएम से हजारों रूपए निकलने का मामला सामने आया है| गोवर्धनपुरी गलता गेट के विमल कुमार ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है| पीड़ित विमल के पास बैंक कर्मी का फ़ोन आया और एटीएम कार्ड की जानकारी मांगी|

adarsh-nagar-jaipur-rajasthan-atm-looted-of-thousands-of-money-98798

पीड़ित ने फर्जी बैंक को एटीएम कार्ड की जानकारी दे दी| थोड़ी ही देर बाद अचानक पीड़ित के मोबाइल पर एक-एक कर दो बार हुए ट्रांजेक्सन होने का मैसेज आया तो पीड़ित के होश उड़ गए|



रुपये पंजाब नेशनल बैक के एटीएम से निकलने का मैसेज आया| पीड़ित तुरंत आदर्श नगर थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवाई| पुलिस की जानकारी के अनुसार पीड़ित के खाते से किसी अज्ञात शख्स ने ट्राजिंक्शन कर 20 हजार रूपए निकाल लिए| पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें