रविवार, 8 मार्च 2015

पाकिस्तानी पीर ताज मोहम्मद के बाड़मेर दौरे की रिपोर्ट मांगी गृह मंत्री ने


पाकिस्तानी पीर ताज मोहम्मद के बाड़मेर दौरे की रिपोर्ट मांगी गृह मंत्री ने



राजस्थान सरकार के गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया ने पाकिस्तान से आये मुस्लिम पीर ताज मोहम्मद के सरहदी इलाको में धर्म सभाए करने और नाज़रनेवके नाम पैसा वसूली को गंभीर मामला मानते हुए रिपोर्ट मांगी हैं ।कटारिया ने कहा की एक शादी में भाग लेने आये पाकिस्तान के धार्मिक नेता का सरहदी इलाके में दौरा ठीक नही था। होम मिनिस्टर कटारिया ने पाकिस्तान से आये पिरफकिर जो जयपुर में शादी में आया था और वो बाड़मेर में धर्म सभा भी कर् चूका अब वो वहाँ पर धर्म के नाम पर चन्दा ( रूपये ) कलेक्ट कर रहा है जो सही नही है। होम मिनिस्टर ने बाड़मेर पुलिस अधिकारियो को नजर रखने के दिए आदेश। बाइट हुई उदयपुर में। गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें