मंगलवार, 17 मार्च 2015

बालोतरा। फर्जी दस्तावेज से सरंपच बनने का आरोप, मामला दर्ज

 बालोतरा। फर्जी दस्तावेज से सरंपच बनने का आरोप, मामला दर्ज

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 

बालोतरा। कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत छाछरलाईकलां के सरपचं कन्हैयालाल मेगवाल के खिलाफ कल्याणपुर थाने में कूटरचित शेक्षिक दस्तावेजो से चुनाव लडने का मामला दर्ज हुआ है। चुनाव में सरपंच पद के प्रत्याषी रहे तेजाराम ने कोर्ट के जरिये इस्तगाषा करवाया है कि सरपंच कन्हेयालाल ने बालोतरा की महावीर पब्लिक स्कुल के प्रधानाध्यापक व कार्मिको से मिलकर फर्जी तरीके से खुद को आठवी कक्षा का नियमित विद्यार्थी बताया ओर मात्र पांच माह में ही आठवी पास करना बता दिया। 


तेजाराम ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि अंकतालिका में भी कांट छांट की गई है। रिपोर्ट में यह भी आरोप है कि आरोपी ने एक मृत स्टाम्प वेंडर के नकली हस्ताक्षर कर फर्जी स्टाम्प भी तैयार किया । कोर्ट से मिले इस्तगासे के बाद कल्याणपुर पुलिस ने मुकदमा नंबर 18, धारा 420,467,468 व 471 में दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। तेजाराम ने रिपोर्ट मे फर्जी अंकतालिकादेने वाले स्कूल संचालक के खिलाफ भी कानुनी कार्रवाई करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें