सोमवार, 16 मार्च 2015

तेज बरसात, ओलावृष्टि, बिजली गिरने भीलवाड़ा में 6 की मौत

तेज बरसात, ओलावृष्टि, बिजली गिरने भीलवाड़ा में 6 की मौत


भीलवाड़ा| भीलवाड़ा जिले में तेज बरसात, ओलावृष्टि, बिजली गिरने व करंट से छ: लोगों की अब तक मौत हो गयी है। वहीं ओलावृष्टि से कई लोग घायल भी हुए हैं।



भीलवाड़ा जिले के अकेले पातलियास ग्राम में 150 पचास से अधिक कच्चे मकानों की छतें टुट गयी और आठ लोग घायल हो गये हैं। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं ओलों से प्रभावित बेघर हुए लोगों को सरकारी स्कुल में ठहराया गया है और आरएसएस सहित कई स्वंयसेवी संस्थाओं ने पीड़ितों की मदद शुरू कर दी है।

6-die-in-bhilwara-because-of-heavy-rains-hailstorm-and-lightening-54897
भीलवाड़ा जिले की सुवाणा, हुरड़ा, आसीन्द व माण्डल पंचायत समितियों में तेज बरसात और ओलावृष्टि का कहर सबसे ज्यादा बरपा है। इसके कारण खेतों में जौ, गेहूं, सरसों और चने की फसलें 40 से 50 प्रतिशत खराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं अफीम के फसल ने तो मानों किसानों की कमर ही तोड़ दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें