बुधवार, 21 जनवरी 2015

अगर आप भी OLX पर विज्ञापन डालने वाले हैं तो सावधान

अगर आप भी OLX पर विज्ञापन डालने वाले हैं तो सावधान

जयपुर| आम आदमी तो आए दिन ठगी का शिकार हो ही रहा है, लेकिन ठगों के होंसले इतनी बुलंद हैं कि ठग ने एक न्यायिक अधिकारी की साथ ही ठगी की वारदात कर डाली और फऱार हो गया| न्यायिक अधिकारी के साथ हुई इस ठगी के बाद अब पूरा थाना आरोपी की तलाश में लगा हुआ है| मामले में गौर करने वाली बात ये कि ठगी ऑनलाइन क्लासिफाईड साईट्स के जरिए की गई है|

olx-bike-customer-escapes-after-taking-bike-for-a-test-ride-42857

जानकारी के मुताबिक जयपुर में कार्यरत एक आरजेएस अधिकारी ने अपनी महंगी बाईक को बेचने के लिए OLX साईट का यूज किया| अधिकारी ने बाईक का विज्ञापन साईट पर डाला| कुछ दिनों बाद बाईक के विज्ञापन को लेकर एक युवक ने न्यायिक अधिकारी को फोन किया और गाड़ी खरीदने की बात कही| दोनों में बात होने के बाद रविवार को युवक गाड़ी की ट्रायल के लिए नेहरु गार्डन के पास पहुंचा| जानकारी के मुताबिक युवक ने अधिकारी को बैठाकर गाड़ी की ट्रायल ली और पूरे गार्डन का एक चक्कर लगाया| ट्रायल पूरी होने के बाद युवक ने न्यायिक अधिकारी को उतार दिया और गाड़ी स्टार्ट कर चैक करने लगा| इसी बीच युवक स्टार्ट गाड़ी को भगाकर ले गया| काफी देर इंतजार करने के बाद न्यायिक अधिकारी को गाड़ी ले जाने का अंदेशा हुआ और गांधी नगर थाने में मामला दर्ज कराया|

न्यायिक अधिकारी के साथ ठगी का मामला सामने आने के बाद थाना पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट चुकी है, लेकिन अभी तक आरोपी के बारे कुछ पता नहीं चल पाया है| वहीं सामने आया है कि आरोपी युवक उस दिन एक इंस्टीट्यूट मालिक के पास भी पहुंचा था, लेकिन वहां सीसीटीवी कैमरे होने के कारण वापस लौट आया| हालांकि पुलिस के हाथ इंस्टीट्यूट के सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैं, लेकिन उनमे भी आरोपी का चैहरा साफ नहीं होने के कारण पुलिस को आरोपी की पहचान करने में काफी दिक्कत आ रही है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें