गुरुवार, 22 जनवरी 2015

बाड़मेर। कुशल वाटिका की द्वितीय वर्षगांठ कल

बाड़मेर। कुशल वाटिका की द्वितीय वर्षगांठ कल 

रिपोर्टर :- कपिल मालू  / बाड़मेर 

बाडमेर 22 जनवरी।प.पू. बहिन म.सा. डां. विधुत प्रभा श्रीजी की पावन प्रेरणा से निर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर स्थित विष्व विख्यात कुषल वाटिका के प्रांगण में मुनिसुव्रत स्वामी जिन मन्दिर ,दादावाडी,नवग्रह मन्दिर, देवी-देव मन्दिर ,गुरू मन्दिर, आदि की द्वितीय वर्षगांठ शुक्रवार को मनाई जायेगी।

Displaying 03.jpg

कुषल वाटिका ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड ने बताया कि प्रातः 10 बजे सतरह भेदी पूजा के साथ षुभ मुर्हुत में प.पू. साध्वी सौम्यगुणा श्रीजी म.सा. के मुखारबिंद से मंत्रोचार के साथ सभी नौ मन्दिरों पर वार्षिक कायमी ध्वजा के लाभार्थी परिवारों द्वारा ध्वजा चढाई जायेगी।

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी.बोथरा ने बताया कि ध्वजारोहण के पष्चात 10.30 बजे से मुनिसुव्रत स्वामी का महापूजन 108 जोडों के साथ सुप्रसिद विधिकारक अंकुर भाई जैन सुरत वालों द्वारा सम्पन्न करवाया जायेगा एवं महापूजन के साथ साध्वीं भगवन्तों की निश्रा में धर्म -सभा का आयोजन होगा ।

ट्रस्ट के प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड ने बताया कि धर्मसभा में जिन मन्दिर ,दादावाडी आदि कें वार्षिक चढावें बोले जायेंगे।पूजा के लाभार्थी बाबूलाल टीलचन्द बोथरा, नाष्ते के लाभार्थी मेवाराम रूगामल घीया, स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी भंवरलाल विरधीचन्द छाजेड हरसाणी वाले एवं जय जिनेन्द्र के लाभार्थी गोदावरी देवी धर्मपत्नि व्यापारीलाल हालावाला परिवार का ट्रस्ट की ओर से अभिनन्दन किया जायेगा व वर्षगांठ कार्यक्रम में सेवा देने वालें मण्डलों व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया जायेगा।धर्म सभा में बाडमेर विधायक मेवाराम जैन,नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा सहित आस-पास व देष के विभिन्न क्षेत्रों से सैकडों भक्त षिरकत करेंगे।कुषल वाटिका आने व जाने के लिए ट्रस्ट की ओर से बसों की व्यवस्था आराधना भवन,विधापीठ मन्दिर,लिलरीया धेारा पर की गई है।

साध्वी सौम्यगुणा श्री का प्रवेष व अठारह अभिषेक सम्पन्न
Displaying 01.JPG

कुषल वाटिका वर्षगांठ में निश्रा करने पधारें प.पू. साध्वी सौम्यगुणा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 6 का प्रातः 10 बजे गाजे-बाजे व सामैया के साथ कुषल वाटिका में भव्य प्रवेष हुआ। प्रवेष के पष्चात पूज्या श्री की निश्रा मे जिन मन्दिर ,दादावाडी आदि के अठारह अभिषेक का कार्यक्रम सुरत से पधारे विधिकारक अंकुर भाई जैन एवं उदयगुरू के द्वारा मन्त्रोंचार के साथ सम्पन्न कराया गया ।इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड,कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी.बोथरा,उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी,मंत्री सम्पतराज बोथरा,प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड,ट्रस्टी सम्पतराज बोथरा,चम्पालाल छाजेड,भंवरलाल सेठिया,सम्पतराज मेहता,बन्षीधर बोथरा,रमेष सर्राफ,चम्पालाल छाजेड,कैलाष कोटडिया,कुषल वाटिका महिला परिषद,जिनषासन विहार सेवा गु्रप,कुषल वाटिका युवा परिषद,व कीर्ती मण्डल आदि के सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें