गुरुवार, 22 जनवरी 2015

जयपुर के सेंट्रल पार्क में लहरा रहा है फटा हुआ तिरंगा, जेडीए प्रशासन को सुध नहीं

जयपुर के सेंट्रल पार्क में लहरा रहा है फटा हुआ तिरंगा, जेडीए प्रशासन को सुध नहीं


— देर रात तेज हवा और बारिश के बाद फटा तिरंगा ध्वज
— छ: घंटे से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी नही चेता प्रशासन
— संटल पार्क में लगा है निर्धारित आकार से बडा तिरंगा
— गृह मंत्रालय की विशेष अनुमति के बाद ही लगा है यह तिरंगा



जयपुर. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में राष्टगान के अपमान के बाद अब राजधानी के सेंटल पार्क में तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है। सेंट्रल पार्क में बडा तिरंगा देर रात तेज हवा और बारिश में फट गया। सुबह जब लोग सेंट्रल पार्क में सैर को गए तो फटा हुआ तिरंगा देखकर जिम्मेदार अफसरों को सूचित भी किया लेकिन जेडीए प्रशासन अब तक चुप्पी साधे हुए है।

torn-out-national-flag-at-jaipur-central-park

सेंट्रल पार्क में दोपहर को भी फटा हुआ तिरंगा फहरा रहा है लेकिन जेडीए बेखबर बना हुआ है। सेंटल पार्क में लगा हुआ तिरंगा आकार में बडा है और इसे लगाने के लिए गृह मंत्रालय से विशेष अनुमति ली गई है। यह तिरंगा सामान्य तिरंगे से अलग है, इसलिए इस पर ध्वज संहिता के कुछ प्रावधान लागू नहीं होते लेकिन जब मामला राष्टीय प्रतीकों से जुडा हो और उन प्रतीकों का अपमान हो तो सवाल उठने लाजमी हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता और ध्वज विशेषज्ञ ज्ञानप्रकाश कामकरा का कहना है कि सेंट्रल पार्क में फटा हुआ तिरंगा लहराना राष्ट ध्वज का अपमान है, यह ध्वज भले ही प्रतीकात्मक हो, फटा हुआ तिरंगा किसी भी सूरत में फहराया हुआ नहीं रखा जा सकता, इसे उतारना चाहिए था। कामरा ने पुलिस को इसकी शिकायत की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें