गुरुवार, 18 दिसंबर 2014

जैसलमेर फतेहगढ को मिली 108 एम्बुलेन्स



जैसलमेर फतेहगढ को मिली 108 एम्बुलेन्स
विधायक जैसलमेर व जिला कलक्टर नें 108 एम्बुलेन्स को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
 
जैसलमेर, 18 दिसम्बर 2014/ फतेहगढ के लिए राज्य सरकार से प्राप्त 108 एम्बुलेन्स को गुरूवार को विधायक, जैसलमेंर छोटूसिंह भाटी व जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने स्वास्थ्य भवन परिसर में फीता काटकर व हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । इस अवसर पर डाॅ.आर.पी.गर्ग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.), डाॅ.बी.एल.बुनकर प्रभारी अधिकारी जिला औषधि भंडार, भाजपा प्रवक्ता कंवराज सिंह, 108 एम्बुलेन्स जिला प्रभारी संदीप शर्मा, के साथ ही चिकित्सा विभाग व 108 एबुलेंस के कर्मचारी उपस्थित थे ।

फतेहगढ को मिली 108 एम्बुलेन्स के रूप में सौगात

विधायक, जैसलमेंर छोटूसिंह भाटी व जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने कहा कि प्राप्त 108 एम्बुलेन्स फतेहगढ क्षैत्र के निवासियों के लिए वरदान सिद्ध होगी तथा आपातकालीन सेवा के रूप में व मातृत्व सुरक्षा में सहायता मिलेगी।

सूचना मिलते ही तत्काल मिलेगा 108 सेवा का लाभ

डाॅ.आर.पी.गर्ग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में 108 टोल फ्री नम्बर पर सूचना मिलते ही आमजन को 108 एम्बुलेन्स सेवा का लाभ तत्काल मिलेगा ।

विधायक जैसलमेर व जिला कलक्टर नें किया जिला औषधि भंडार का निरीक्षण

छोटूसिंह भाटी विधायक, जैसलमेंर व जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने स्वास्थ्य भवन परिसर में स्थित जिला औषधि भंडार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दवाईयाॅ व्यवस्थित रूप से रखी पाई गई। जिला कलक्टर ने डाॅ.बुनकर को जिले में स्थित चिकित्सा संस्थानों पर उपलब्ध दवाईयों को मांग अनुरूप समय भिजवानें के निर्देष दिये। जैसलमेर विधायक भाटी व जिला कलक्टर ने जिला औषधि भंडार की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जाहिर किया तथा तत्काल जिला औषधि भंडार की बेहतर साफ सफाई करवाने के निर्देष दिये ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें