सोमवार, 24 नवंबर 2014

थार के एनसीसी कैडिट करेंगे बिहार एनआईसी कैम्प में राजस्थान का प्रतिनिधित्व



आदर्श किशोर जांणी की मेहनत का पसीना ही राजस्थान की शान का प्रतीक - लेघा
थार के एनसीसी कैडिट करेंगे बिहार एनआईसी कैम्प में राजस्थान का प्रतिनिधित्व
 

बाड़मेर । राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बाड़मेर के एनसीसी कैड्ेटस 26 नवम्बर से 7 दिसम्बर 2014 तक बिहार के बरूनी जिले में आयोजित एनआईसी कैम्प में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। रविवार को जाट एकता मंच के पदाधिकारियों ने एनसीसी दल को मूंह मीठा करवाकर किया रवाना। इस अवसर पर एएनओ लेफ्टिनेट आदर्श किशोर बताया कि एनआईसी कैम्प में अण्डर आॅफिसर मनोज गोदारा, आशीष चैधरी, राजेन्द्र चैधरी, प्रकाश भादू, तिलाराम जाखड़, गणपत, हुकमाराम, हेमाराम सारण, जसराज मूंढ व सुराब खां राजस्थानी संस्कृति की झलक एनआईसी कैम्प में दिखायेंगे। जाट एकता मंच के मुख्य संरक्षक लाखाराम लेघा ने कहा कि जिले के महाविद्यालय के कैड्ेटस राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे यह तोहफा लेफ्टिनेट आदर्श किशोर जांणी की कठीन मेहनत का पसीना ही राजस्थान की शान का प्रतीक हैं। एनसीसी कैडे्ट एवं जाट एकता मंच चैहटन ब्लाॅक संगठन मंत्री जेठाराम सेंवर ने बताया कि इससे पहले भी एनसीसी बाड़मेर के तीन कैडे्स आरडी परैड के पूर्वाभ्यास के लिए गए हुए है। इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष हरखाराम भादू, आदर्श जाट महासभा के जिला प्रवक्ता गजेन्द्र चैधरी, छात्र संघ अध्यक्ष नरपतराज मूंढ, जेठाराम भांभू, सताराम बाछड़ाऊ, प्रभुराम चैधरी, हरदानराम सेंवर, वगताराम बैनिवाल, भूराराम भादू, मोहन सारण, शकुर खां, जयप्रकाश जांणी, स्वरूप बैनिवाल सहित मंच के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें