मंगलवार, 18 नवंबर 2014

कांग्रेस जनता के सुख दुःख की भागीदार। . पायलट

कांग्रेस जनता के सुख दुःख की भागीदार। . पायलट 

रिपोर्टर ओम प्रकाश सोनी /छगन सिंह चौहान 

बाड़मेर बालोतरा नगरीय चुनावो में कांग्रेस की जीत पक्की करने और पार्टी प्रत्यासियो और कार्यकर्ताओ के उत्साहवर्धन के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने बाड़मेर और बालोतरा  चुनावी सभाओ को सम्बोधित किया ,

 को  सचिन ने कहा की राज्य की वसुंधरा सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई ,उन्होंने कहा की सत्ता का नशा जनता ने पहले उप चुनावो और अब नगरीय चुनावो में पूरी तरह उतार देगी ,उन्होंने कटारिया पर निशाना साधते हुए कलहा की उन्हें बिना अधिकार वाला गृह मंत्री बनाया हैं ,ऐसा राजनितिक इतिहास में पहली बार हुआ जब एक गृह मंत्री को एक सिपाही तक का ट्रांसफर करने का अधिकार नहीं ,उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी खुद भाजपा के मुख्यमंत्रियों को खरीद फरोख्त करने से रोकने के लिए फोन करते हैं ,उन्होंने कहा की कांग्रेस जनता की पार्टी हैं ,जनता के सुख दुःख को समझती हैं ,

सभा को विधायक मेवाराम जैन ने भी सम्बोधित किया ,जिला अध्यक्ष फ़तेह खान और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

-बालोतरा में आज कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोेेेेजन हुआ। सम्मेलन को कांग्रेस के प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट ने संबोधित किया। बाबु भवन में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने बालोतरा के विकास के लिये धन के बाहुबल पर किसी को वोट न देने का आव्हान करते हुए कांग्रेस के हाथ को मबजुत करने का आव्हान कार्यकर्ताओ से किया। पायलट ने भाजपा पर निषाना साधते हुए कहा कि भाजपा धन, बाहुबल ओर सत्ता में होने का फायदा उठाना चाहती है। उन्होने कहां कि भाजपा ने सभापती के पद का सीधा निर्वाचन इसिलिये खत्म करवाया है ताकि वो जोड़ तोड करके निकायो में जीत हासिल कर सके। सचिन पायलट ने भाजपा पर भ्रष्टाचार को लेकर भी निशाना साधा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें