बुधवार, 12 नवंबर 2014

इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी!

जयपुर। अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी आने वाली है। आसमान छू रहे इंटरनेट डाटा शुल्क में भारी कटौती होने वाली है।

साख निर्धारित एजेंसी फिच का कहना है कि रिलायंस जियो इंफोकॉम के उतरने से इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के साथ अगले वर्ष तक डाटा शुल्क में 20 फीसदी तक की कमी आ सकती है।
internet data tariff charge may be less 20 percent in 2015 with reliance jio

फिच ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है। इसकी सहयोगी इकाई रिलायंस जियो के दूर संचार क्षेत्र में कदम रखने से इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। रिलायंस ने का कहना है कि जियो वर्ष 2015 में 70 हजार करोड़ रूपए के निवेश के साथ 4जी दूरसंचार सेवाएं शुरू करेगी।

फिच ने कहा कि 30 अरब डॉलर के भारतीय दूरसंचार क्षेत्र मे अगले वर्ष 2015 तक शीर्ष चार कंपनियों भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, आइडिया और रिलायंस क्युनिकेशंस की बाजार हिस्सेदारी मौजूदा 79 फीसदी बढ़कर 83 फीसदी बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। अगले वर्ष डाटा सेवाओं के जरिए इस क्षेत्र की आय में पांच प्रतिशत की बढ़ोतर हो सकती है। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें