बुधवार, 12 नवंबर 2014

संयुक्त राष्ट्र ने राजस्थान की घटना पर चिंता जताई

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि भारत में राजस्थान के एक गांव में एक महिला को निर्वस्त्र कर गधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाने का मामला चिंता का विषय है।

उन्होंने आशा जताई है कि इस मामले की जांच की जाएगी। एक संवाददाता द्वारा घटना से संबंधित सवाल पूछे जाने पर मून के उपप्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि फिलहाल हमें बस मीडिया रिपोर्टो के माध्यम से ही जानकारी मिली है।

united nations worry about rajasthan this accident

हम आशा करते हैं कि वे इस मामले की जांच करेंगे। यह निश्चित रूप से एक चिंता का विषय है, क्योंकि महिला अधिकार का मुद्दा पूरी दुनिया के लिए है।

राजसमन्द जिले के थुरवाद गांव में अपने भतीजे की हत्या की आरोपी महिला (50) को पंचायत ने सजा के तौर पर निर्वस्त्र कर गधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाने का तुगलकी फरमान सुनाया था। पुलिस ने कहा है कि मामले में 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें