सोमवार, 20 अक्तूबर 2014

दो घंटे के लिए बनी दुल्हन, फिर क्या हुआ जानिए...



सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के दादिया के कूदन गांव में करीब डेढ़ माह पहले एक दुल्हन व उसके साथियों ने एक युवक से पौने दो लाख रूपए ठग लिए। शादी के दौ घंटे बाद ही दुल्हन घर से भाग गई।
two hours after the wedding runaway bride



पीडित युवक ने दादिया थाने में इस्तगासे से मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दादिया थाने के सहायक उप निरीक्षक भंवरसिंह ने बताया कि नारसरा निवासी एक युवक का परिवार अब कूदन में रहता है।




गांव के रामकरण ने महाराष्ट्र से युवती लाकर युवक की शादी करवाने का झांसा दिया। झांसे में आए युवक से आरोपियों ने एक लाख 78 हजार रूपए ले लिए। बाद में आरोपी एक सितंबर को एक युवती को कूदन गावं लेकर आया।




यहां पर उसके साथ विवाह करवा दिया। विवाह होने के दो घंटे बाद युवती शौच के बहाने से बाहर आई। इसके बाद वह लौटकर घर नहीं पहुंची।




पीडित युवक को युवती के नाम और पते की भी जानकारी नहीं है। इस संबंध मे युवक ने रामकरण, अज्ञात युवती व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें