मंगलवार, 28 अक्तूबर 2014

फेसबुक यूज करते हैं तो आपके लिए है खुशखबरी

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक ने चैटिंग के लिए एकदम नया एप लांच किया है। रूम्स नामक इस एप पर आप किसी भी नाम से चैटिंग कर सकते हैं।

फोटो, वीडियो, टैक्स्ट मैसेज भी इससे ट्रांसफर किए जा सकेंगे। फेसबुक क्रिएटिव लैब्स इस एप के बारे में बताया कि रूम्स शुरूआती वेब कम्यूनिटीज और नए जमाने के स्मार्टफोन की क्षमताओं का मिला-जुला रूप है। 
facebook launches anonymous chat app


यह एप अभी सिर्फ यूएसए और यूके के अलावा इंग्लिश बोलने वाले कई देशों के लिए आईफोन पर उपलब्ध है, पर स्मार्टफोन के बाजार में एंड्रॉयड के बड़े हिस्से को देखते हुए इसे जल्द एंड्रॉयड पर लाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें