बुधवार, 17 सितंबर 2014

बाड़मेर। ढाई लाख की अफीम के साथ तीन गिरफ्तार

बाड़मेर। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को अहिंसा सर्किल पर एक इंडिका गाड़ी की तलाशी के दौरान ढाई लाख रुपए की अफीम के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक इंडिका गाड़ी में कुछ लोग अफीम  को लेकर शहर की तरफ रहे है। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शहर के अहिंसा सर्किल पर नाकेबंदी करवाई। पुलिस ने गाड़ी में रखी 2 किलो 300 ग्राम अफीम को बरामद कर कमल कुमार पुत्र भंवरलाल सुथार निवासी कल्याणपुरा, उत्तमा राम पुत्र घमंडाराम जाट निवासी शास्त्रीनगर, सुरेश पुत्र माणकाराम माली निवासी शास्त्रीनगर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी जा रही है।

पूछताछमें जुटी पुलिस

गिरफ्तार तीनों आरोपियों को मंगलवार न्यायालय में पेश किया गया। इसके बाद उन्हें पीसी रिमांड पर लिया गया। पुलिस पूछताछ कर रही है कि आरोपियों के कब्जे से पकड़ी गई अफीम कहां परिवहन होनी
थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें