रविवार, 14 सितंबर 2014

बालोतरा। लूणी नदी में अवेध रूप से खनन करने वालो के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई



रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 

बालोतरा। बालोतरा उपखंड की मरूगंगा कही जाने वाली लुणी नदी के लिये भी आने वाले समय में अच्छे दिन आ सकते है। नदी को चीर कर नदी के सीने को छलनी करने वालो के खिलाफ सरकार शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई कर सकती है। नदी में ग्रेवल व बजरी के हो रहे अवेध खनन को रूकवाने के लिए अब सरकारी स्तर पर प्रयास शुरू किए जायेंगे। यह कहना है पचपदरा के विधायक का।


पचपदरा के विधायक अमराराम चोधरी  ने प्रेस वार्ता कर बताया कि लुणी नदी में अवेध खनन हो रहा है जिससे नदी का प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ रहा है। उन्होने बताया कि नदी में हो रहे अंधाधुन खनन के बारे में सरकार को रिपोर्ट भेजी जायेगी। विधायक ने बताया कि नदी में लीज पर खनन का कार्य करने वाले लोग भी खनने के मानको का पालन नही कर रहे है। चोधरी ने बताया कि नदी में अवेध रूप से खनन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिय सरकार को लिखा जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें