मंगलवार, 5 अगस्त 2014

बाड़मेर बरसाती गड्डे में डूबने से दो बच्चों की मौत ,क्षेत्र में दूसरी घटना

बाड़मेर बरसाती गड्डे में डूबने से दो बच्चों की मौत ,क्षेत्र में दूसरी घटना 


बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर के बालोतरा उप खंड में बरसती पानी से भरे गड्डे जानलेवा साबित हो रहे हे ,दस दिन में दूसरी घटना घटित हुई जिसमे दो मासूम बच्चे डूबने से मौत का शिकार हो गए ,दस रोज पूर्व भी भाई बहिन बरसती गड्डे में डूबने से काल के गाल में शमा गए थे ,सूत्रानुसार कितपाल गांव में पहाड़ी के आस पास गत दिनों हुई बारिश के चलते गड्डो में पानी भर गया ,गांव  के दो मासूम मंगलवार को खेल खेल में इसमे गिर गए।  जिससे  शिकार हो गए ,एक ही परिवार के दोनों बच्चों की मौत से गांव परिवार में मातम छा गया ,जिला प्रशासन बरसती गड्डो को भरवाने का कोई इंतज़ाम नहीं कर प् रही हैं जिससे आये दिन हादसे हो रहे हैं 

उपखंड के सिणली जागिर इलाके के कितपाला क्षेत्र मे दोपहर को बरसाती पानी से भरे गड्ढे में डूब जाने से दो सगे मासुम भाईयो की मोत हो गई। दोनो भाई स्कुल की छुट्टी होने केे बाद घर लोट रहे थे। रास्तें मे बरसाती पानी के पास से गुजरने के दोरान दोनो के पेर फिसल गये जिससे दोनो पानी में समा गये। हादसे में अषोक व पुखराज पुत्र भुराराम जोगी दोनो की मोत हो गई। दोनो की उम्र करीब 8-9 वर्ष है। हादसे के बाद सिणली जागिर गांव में शोक का माहोल है। गोरतलब है कि करीब 15 दिनो पहले भी गांव में इसी प्रकार के हादसे ने तीन सगे भाईयो को लील लिया था। हादसे की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी उदयभानु चारण मय पुलिस जाब्ते के मोके पर पहुचे ओर शवो का बाहर निकलवाया। जानकारी के अनुसार सिणली जागिर इलाके में लंबे समय से रेत ओर ग्रेवल का अवेध खनन हो रहे है। खनन से पूरे इलाके में गड्ढे हो गये है ंउन गड्ढो में बरसाती भर गया है। अवेध खनन से बने गड्ढे गांव के नोनिहालो के लिये मोत के सबब बन रहे है। ग्रामीणो ने अनेक बार प्रषासन ओर खनन विभाग केा षिकायत करके अवेध खनन को रूकवाने की मांग की थी पर कोई कार्रवाई नही हो रही है। सरकारी तंत्र की उदासीनता क्षेत्र के मासूमो ओर लोगो के लिये खतरा बन रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें