बुधवार, 2 अप्रैल 2014

वसुंधरा राजे कि प्रतिस्ठा का सवाल बनी बाड़मेर सीट

वसुंधरा राजे कि प्रतिस्ठा का सवाल बनी बाड़मेर सीट

एक एक को फोन पर कर्नल के लिए मांग रही समर्थन वसुंधरा राजे


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर कि बहुचर्चित लोकसभा सीट मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गयी हें। निर्दलीय के तौर पर लड़ रहे भाजपा के दिग्गज नेता जसवंत सिंह को हारने के लिए आज़माईश कि जा रही हें। बाड़मेर शहर में आये दिन वसुंधरा राजे फोन के जरिये सीधे लोगो से बात कर भाजपा के प्रत्यासी कर्नल सोनाराम को समर्थन कि अपील कर रही हें , वसुंधरा राजे ने जसवंत सिंह कि टिकट कटवा कांग्रेस नेता सोनाराम चौधरी को जिताऊ उम्मीदवार बता कर उन्हें भाजपा में शामिल कर टिकर दिलाई मगर कर्नल कि उम्मीदवारी के साथ बाड़मेर जैसलमेर कि भाजपा जसवंत सिंह के साथ चले गए जसवंत सिंह के प्रति आम जन में जबर्दस्त उत्साह समर्थन से वसुंधरा राजे और कर्णक खेमे में घबराहट हो गयी हें ,कर्नल को भाजपा संघठन से ज्यादा उम्मीद नहीं हें इसीलिए वो अपने व्यक्तिगत समर्थको को झोंक रहे हें ,बताया जा रहा हें वसुंधरा राजे ने कर्नल सोनाराम को स्पष्ट कहा कि स्थानीय संगठन के भरोसे चुनाव मत लड़ना। कर्नल सोनाराम को भाजपा कार्यकर्ताओ कि न इष्टा पर भी संदेह हें कि कार्यकर्ता उनके साथ रह कर भी वोट नहीं दिला पाएंगे ,वसुंधरा राजे ने भाजपा के समस्त पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओ को कर्नल का साथ देने का व्यक्तिगत रूप से कह दिया इसके बावजूद भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जसवंत खेमे में हें।

वसुंधरा राजे सहित प्रदेश चुनाव समिति और भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के लिए बाड़मेर सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गयी हें, जिस उम्मीदवार को एक तरफ़जिताऊ बता कर जसवंत कि टिकट काट कर दी गयी उसके लिए वसुंधरा राजे को पूरी ताकत झोंकनी पद रही हें साथ ही यह भी कह रही हें कि इस बार वोट आप मेरे को दो। कर्नल के नाम को दरकिनार कर वसुंधरा राजे द्वारा अपने नाम पर वोट मांग इस सीट कि गम्भीरता को दर्शाती हें। बाड़मेर में जसवंत समर्थको के नाम फोन नंबर मांगा उनसे संपर्क कर कर्नल को समर्थन का कह रही हें , भाजपा बाड़मेर में टक्कर में नहीं आ पारी हें कर्नल सोनाराम को जाट वोट भाजपा में ध्रुवीकरण करने तो सफलता हासिल हो रही मगर भाजपा के साथ जुडू परंपरागत जातिगत मतदाता जसवंत सिंह के पक्ष में लामबंद हो रहे हें ,बाड़मेर में भाजपा के असली नकली के बीच रोमांचक टक्कर हें ,बाड़मेर कि सीट जित कर जसवंत सिंह वसुंधरा और राजनाथ सिंह को करारा जवाब देने के मूड में हें वाही वसुंधरा राजे कस्वांत कि जीत को रोकने के व्यक्तिगत प्रयास तक कर रही हें।

5 टिप्‍पणियां: