सोमवार, 21 अप्रैल 2014

बाड़मेर पुनर्मतदान में भारी मतदान


बाड़मेर पुनर्मतदान में भारी मतदान 

बाड़मेर लोकसभास क्षेत्र के  पर पुनर्मतदान सोमवार को सम्पन हुआ जिसमे शिव विधानसभा क्षेत्र के पुंजराज का पार  में 98. 86 फीसदी ,बांकासर में  67. 64  जिले के भागु का गाँव में 94 . 37 फीसदी मतदान हुआ ,मतदान केन्द्रो पर सुरक्ष के अतिरिक्त बंदोबस्त किये गए थे 

राजस्थान में आज चार जगहों पर पुनः मतदान चल रहा है इन में से देश की सबसे चर्चित बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट के तीन मतदान केन्द्रो पर भी पुनः मतदान जारी है लेकिन किस तरह आचार सहित की धज्जिया उड़ाई जा रही है इसका एक नजरा हम आपको बताते है कि बाड़मेर जिले के बांकासरा में पुनः मतदान केंद्र पर भारी मात्र में पुलिस बल चारो तरफ तैनात के बीच ही मतदान जारी है लेकिन मतदान केंद्र के चंद मीटर दूर ही नेता और मतदाता जाजम लगाकर खुले आम सार्वजनिक जगहों पर जमकर डोडा पोस्ट के सेवन करते नजर आ रहे है और एक दूसरे को मनुहार करते नजर आ रहे है दरसल राजस्थान के ग्रमीणों इलाको में ख़ुशी और गम के मोके पर डोडा और अफीम की मनुहार की परम्परा है आप तस्वीरों में साफ़ देख सकते है किस तरह खुले आम डोडा पोस्ट का सेवन कर रहे है और इस जाजम पर कई भाजपा के नेता भी मौजूद है सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस मतदान केंद्र पर पुनः मतदान हो रहा है लिहाजा पूरा प्रशासनिक और पुलिस अमला यह पर डेरा डाले हुए है लेकिन किसी को भी डोडा पोस्ट की मनुहार नजर नहीं आ रही है या हम यह कहे कि अधिकारी देखकर भी अनदेखा कर रहे है नेता किस तरह अपने वोटरो को अपने पक्ष में करने के लिए किस तरह डोडा का सहरा ले रहे है

1 टिप्पणी:

  1. आप निष्पक्ष पत्रकारिता के नहीं कर रहे हो | बाड़मेर-जैसलमेर में उच्च मतदान प्रतिशत फ़र्जी वोटिंग के कारण हुआ है न की मतदाता जागरूकता के कारण | हो सकता है बीजेपी के उम्मीदवार के पक्ष में फर्जी वोटिंग हुई हो क्या निर्दलीय उम्मीदवार का कद वास्तव में इतना बड़ा था क़ी उनको जिताने के साम,दाम,दण्ड,भेद का उपयोग न हुआ हो |

    जवाब देंहटाएं