शुक्रवार, 11 अप्रैल 2014

जसवंत सिंह ने तोड़ी चुपी कहा अटल जी थे बहुत दुखी ,

कांग्रेस ने वाजपेयी के बहाने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना पर जसवंत सिंह ने तोड़ी चुपी कहा अटल जी थे बहुत दुखी ,

बाड़मेर अटल जी के इस्तीपे जसवंत सिंह ने कहा ऐसे कई बातो का मै गवाह हु लेकिन इस बात का खुलास करने का यह सही समय नहीं है
चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की सराहना करते हुए सवाल किया कि भाजपा के सबसे दिग्गज नेता गुजरात दंगों के परिप्रेक्ष्य में जिस व्यक्ति को हटाना चाहते थे, वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कैसे हो सकता है।वाजपेयी ने उस समय मनाली में कहा था कि कुछ लोग उन्हें (मोदी को) हटाना चाहते हैं और मैं भी वही राय रखता हूं। कांग्रेस ने कहा कि जसवंत सिंह ने इसकी पुष्टि की जो राजग सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रहे। सिंह ने कहा था कि वाजपेयी ने यहां तक धमकी दे डाली थी कि भाजपा यदि मोदी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो वह इस्तीफा दे देंगे। इस पुरे मामले के आज सामने आने के बाद भाजपा से निष्कासित वरिष्ठ नेता ने जसवंत सिंह ने सनसनी खेज बयान देते हुए इस बात की पुष्टि कर दी है कि अटल जी गुजरात देंगे में मोदी की भूमिका को लेकर से बहुत दुखी थे इस बात का जिक्र अटल जी ने मुझसे कई बार किया था लेकिन उस समय पार्टी का मिजाज कुछ और था जहा तक अटल जी के इस्तीफे की बात है तो ऐसे कई बातो का मै गवाह हु लेकिन इस बात का खुलास करने का यह सही समय नहीं है
बाईट ,… जसवंत सिंह ,भाजपा के वरिष्ठ निष्काषित नेता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें