रविवार, 30 जून 2013

आईएनआई सलाहाकार ने ली 5 लाख की घूस

आईएनआई सलाहाकार ने ली 5 लाख की घूस
जयपुर। भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार देर रात रिश्वत के एक मामले में भारतीय नर्सिग संस्थान के सलाहकार महेश चंद शर्मा और उसके साथियों को घूस लेते हुए रंग हाथों पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार महेश चंद ने परिवादी रमेश चंद से नर्सिग सीटों को बढ़ाने के मामले में पांच लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी। इस पर ब्यूरो ने महेश चंद को देर रात उसके आईजी अस्पताल से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो ने महेश चंद के दलाल राजेंद्र सैन को भी गिरफ्तार कर लिया।

सवाईमान सिंह अस्पताल में सैकण्ड ग्रेड के कंपाउडर महेश चंद संस्थान के अध्यक्ष दिलीप कुमार के लिए भी दलाली करता था। महेश चंद ने चार महीने पहले मानसरोवर स्थित आईजी अस्पताल को बाइस करोड़ रूपए में खरीदा था। एसीबी ने उसके पास से करीब सौ करोड़ रूपए की संपति के दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके अलावा उसके पच्चीस नर्सिग कॉलेजों में पत्नी के नाम से साझेदार भी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें