शुक्रवार, 6 अप्रैल 2012

कोर्ट के आदेश से हुए हजारो बरोजगार उद्यमियों ने किया बवाल


कोर्ट के आदेश से हुए हजारो बरोजगार उद्यमियों ने किया बवाल


बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर के बालोतरा इलाके में कोर्ट के आदेश से हुए हजारो बरोजगार उद्यमियों ने बालोतरा कस्बे बंद के दोहरान जमकर हुड्ग किया इनपर काबू पाने के लिए पुलिस हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा .....हजारो की तादाद में बेरोजगारों ने शहर में जब टायर जलाकर प्रदशन किया तो पुलिस से उलझ गए फिर प्रदशन कारियों ने पुलिस के बेरीगेट उठाकर फेक दिए करीब दो घंटे तक शहर में इन हजारो बेरोजगारों ने जमकर बवाल मचाया हालात को देखते हुए आस पास के थाने के पुलिस बल को शहर में तेनात कर दिया गया है

राजस्थान का सबसे बड़ा कपड़ा उद्योग पिछले एक माह से हाई कौर्ट के आदेशो के बाद बंद पड़ा हैं जिसकी वजह से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक लाख से ज्यादा लोग बेरोजगार और प्रभावित हुए हैं दरअसल यहाँ पर से बहने वाली लूणी नदी में फेक्त्रियो का पानी जा रहा था जो इस नदी को प्रदूषित कर रहा था ऐसे में हाइकोर्ट ने यह आदेश देकर सभी फेक्टरियो को आगामी आदेशो तक बंद करने के आदेश दे दिए इसके खिलाफ व्यापारी और मजदूर ने शुक्रवार को बाड़मेर के बालोतरा कस्बे को बंद का ऐलान किया था करीब 10 हजारो बेरोजगार ने सुबह से है कस्बे को बंद कर दिया था दोपहर में प्रद्शंकारियो ने रेलवे फटाक के पास टायर जलाकर प्रदशन कर रहे थे इसी दोहरान बेरोजगार पुलिस के साथ उलझ गए और पुलिस के साथ जमकर धका मुकी की फिर इन प्रद्शंकारियो जब एक ठेले को उल्टा कर रहे थे तो पुलिस ने लाठिचाज कर भीड़ को तीतर बीतर किया फिर प्रद्शंकारियो ने पुलिस के बेरिगेट उठकर फेक दिए और पुलिस पर तयार फेकने शरू कर दिए इस तरह से दो घटने तक प्रद्शंकारियो ने जमकर उत्पात मचाया प्रद्शंकारियो नेता केलाश चोधरी का कहना है कि हम एक लाख से जायदा लोग हाइकोर्ट के आदेश से बरोजगार हो गए है इस लिए हम लोग आज प्रदशन कर रहे थे पुलिस ने हम लाठीचार्ज किया है अगर हमारी मागे मानी नहीं गई तो हम आगे और उग्र आन्दोलन करगे

.प्रशाशन का कहना है कि .इस पुरे मामले में यह मामला पूरा हाइकोर्ट ने यह आदेश दिया है कि फेक्टारियो को बंद कर दिया जाए करीब एक माह से सारी फेक्टरिया बंद है इसको लेकर आज बेरोजगार मजदुर प्रदशन कर रहे थे इन पर काबू पाने के लिए हमने हल्का सा बल प्रयोग किया है

जोधपुर हाइकोर्ट के एक आदेश ने लाखो लोगो बेरोजगार कर दिया है दरसल एक माह पहले ही एक याचिका पर सुनवाई करते हुए .... जोधपुर हाइकोर्ट ने यहाँ पर से बहने वाली लूणी नदी में फेक्त्रियो का पानी जा रहा था जो इस नदी को प्रदूषित कर रहा था ऐसे में हाइकोर्ट ने यह आदेश देकर सभी फेक्टरियो को आगामी आदेशो तक बंद करने के आदेश दे दिए थे अब यहाँ के हजारो लोगो ने प्रदशन और उग्र आन्दोलन की रहा पर चले गए है अगर समय रहते इनकी मागो पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो हालात और बिगड़ सकते है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें