शनिवार, 14 अप्रैल 2012

सप्तशक्ति कमान स्थापना दिवस : विशाल प्रदर्शनी


सप्तशक्ति कमान स्थापना दिवस : विशाल प्रदर्शनी 

 

सप्तशक्ति कमान के 8वाँ स्थापना दिवस का शुभारम्भ जयपुर सैनिक छावनी में जवानों एवं जानवरों के हवा व जमीन पर प्रदर्शित किए गए कौशल के साथ हुआ। इस दौरान सेना के तत्वाधान में अनेक मनभावन गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रमुख रूप से डेयर डेविल मोटर साइकिल सवारों का प्रदर्शन, पैरा सेलिंग, स्काई डायविंग, पैरा मोटर एवं हेलीकॉप्टर से ऑपरेशन के दौरान फूर्ति से उतरना, प्रदर्शन में शामिल था। हैलीकॉप्टर के हवाई प्रदर्शन एवं फ्लाई पास्ट को देशकर दर्शक स्तब्ध रह गये। सेना के प्रशिक्षित कुत्तों के प्रदर्शन से दर्शक अभिभूत और बच्चे रोमांचित हुए। समारोह के अंत में सेना बैण्ड की रंगबिरंगी पोशाक में भव्य बैण्ड डिस्प्ले का आयोजन किया गया। वास्तव के सेना की सबसे युवा कमान द्वारा पुराने क्षणों को तरोताजा करने का यह एक बेहतरीन प्रयास था। इस अवसर पर राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा लेफि्टनेन्ट जनरल ज्ञानभूषण, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक जनरल ऑफिसर कमाण्डिंगइन- चीफ, मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में जयपुर स्थित स्कूलों के 200 बच्चों, अन्य सिविल गणमान्य व्यक्तियों तथा जयपुर मिलिट्री स्टेशन के सभी जवानों ने हिस्सा लिया। इसमें जयपुर के विभिन्न स्कूलों के विकलांग बच्चों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें