बुधवार, 31 अगस्त 2011

नर्मदा में डूबे राजस्थान के तीन तीर्थयात्री

नर्मदा में डूबे राजस्थान के तीन तीर्थयात्री
 

ओंकारेश्वर। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल ओंकारेश्वर में द्वादश ज्योतिर्लिगं ओंकारेश्वर के दर्शन करने राजस्थान से आए तीथयात्रियों के दल में से तीन यात्री बुधवार सुबह नर्मदा नदी में स्नान करने के दौरान डूब गए।

पुलिस के अनुसार राजस्थान के करोली जिले के ग्राम धनवान से आए हरिमोहन (32) उनकी पत्नी चाबूबाई (30)और उनका एक साथी नर्मदा नर्मदा नदी में स्नान करते समय डूब गया। एक अन्य घटना में यहां जूना अखाड़ा की एक सौ वर्ष पुरानी दीवार के वर्षा के दौरान गिर जाने से वहां दुकान चल रहे तीन दुकानदार दीवार के मलबे में दब कर घायल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें