शुक्रवार, 29 जुलाई 2011

फांसी के खिलाफ कसाब सुप्रीम कोर्ट में

फांसी के खिलाफ कसाब सुप्रीम कोर्ट में 
 

मुंबई। 26/11 हमलों के दोषी अजमल आमिर कसाब ने फांसी की सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है। सूत्रों के मुताबिक कसाब ने विशेष अनुमति याचिका के तहत हाई कोर्ट के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है। 

सूत्रों ने बताया कि आर्थर रोड जेल प्रशासन द्वारा दायर की गई यह याचिका सुप्रीम कोर्ट महासचिव को भेजी गई है। याचिका की रजिस्ट्री के बाद कोर्ट सुनवाई की तारीख निर्घारित करेगी। गौरतलब है कि विशेष अदालत द्वारा मुंबई हमलों के मामले में विशेष अदालत ने कसाब को फांसी की सजा सुनाई थी। इस फैसले को कसाब ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रख याचिका खारिज कर दी थी। 

उल्लेखनीय है कि कसाब मुंबई हमलों का एक मात्र जीवित आरोपी है जिसमे 166 लोग मारे गए थे जबिक 238 लोग घायल हुए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें