शनिवार, 2 जुलाई 2011

एक ही दिन जन्मे दो बच्चे लेकिन जुड़वां नहीं हैं

 
अमेरिका के अरकांसास स्टेट की 33 वर्षीय जूलिया और उनके 34 वर्षीय पति टॉड ग्रोवेनबर्ग तीन साल से बच्चे का सपना देख रहे थे। जुलाई 2009 में जूलिया पहली बार गर्भवती हुईं। दो सप्ताह बाद वे फिर से गर्भवती हो गईं। नतीजा ये निकला की 2 दिसंबर 2010 के दिन उनकी बेटी जिलियन और बेटे हडसन का जन्म हुआ। साइंस के हिसाब से एक ही दिन जन्मे ये बच्चे जुड़वां नहीं हैं। डॉक्टर्स ने जिलियन की डच्यू डेट 24 दिसंबर 2009 और हडसन की 14 जनवरी 2010 बताई थी। जिलियन बड़ी थी फिर भी उस दिन हडसन का जन्म पहले हुआ। डॉक्टर्स के अनुसार ऐसे मामलों में बच्चों का विकास सही नहीं होता है लेकिन ये बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें