रविवार, 24 जुलाई 2011

जैसलमेर में 2.1 मेगावाट प्लांट का उद्घाटन करेंगे फारूख अब्दुल्ला


एसनाईनएक्स टेक्नोलॉजी देश का पहला प्लांट

जयपुर। केंद्रीय मंत्री डॉ. फारूख अब्दुल्ला 26 जुलाई को जैसलमेर में 2.1 मेगावाट क्षमता के विंड एनर्जी प्लांट देश को समर्पित करेंगे। एसनाईनएक्स टेक्नोलॉजी का देश में अपनी तरह का यह पहला प्लांट है जो हवा की गतिज ऊर्जा को ज्यादा से ज्यादा संग्रहीत करके बिजली बनाएगा।
ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि जैसलमेर का यह प्लांट देश में विंड एनर्जी के क्षेत्र में प्रदेश के लिए बड़ी कामयाबी है। इससे क्षेत्र में इस टेक्नोलॉजी के और संयंत्र लगने का मार्ग खुलेगा। सिंह ने बताया कि प्लांट में सफलतापूर्वक मई में बिजली उत्पादन शुरू हो चुका है। समारोह की अध्यक्षता डॉ. जितेंद्र सिंह करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें