रविवार, 12 जून 2011

बाबा रामदेव ने हिमालयन हॉस्पिटल में गुरु श्री श्री रविशंकर के हाथ से जूस पीकर अपना अनशन तोड़ा।




देहरादून।। बाबा रामदेव ने संत समाज की अपील पर नौ दिन से चला आ रहा अपना अनशन तोड़ दिया है। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने बताया कि बाबा रामदेव ने हिमालयन हॉस्पिटल में उनके हाथ से जूस पीकर अपना अनशन तोड़ा।

रविवार सुबह आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर तीसरी बार बाबा को मनाने के लिए हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचे। उनके साथ धार्मिक गुरु मुरारी बापू और कृपालु महाराज भी बाबा से मिले। उन्होंने बाबा से अनशन तोड़ने की अपील की।

बाबा रामदेव ने उनकी बात मान ली और नौ दिन से चला आ रहा अपना अनशन तोड़ दिया। संत समाज ने बताया कि बाबा रामदेव का का करप्शन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

रविवार को बाबा रामदेव को मनाने के लिए संत समाज के लोगों के साथ-साथ दूसरी पार्टी के नेता भी पहुंचे। प्रकाश सिंह बादल, ओमप्रकाश चौटाला और सुब्रह्मण्यम स्वामी ने रविवार सुबह बाबा से मुलाकात की। स्वामी ने कहा कि भले ही सरकार ने बाबा की मांगें नहीं मानी, लेकिन उनका करप्शन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें