सोमवार, 20 जून 2011

डीग में अवैध हथियार बनाने का कारखाना पकड़ा




डीग(भरतपुर)। पुलिस ने भीलमका के जंगलों में रविवार दोपहर बाद छापा मारकर अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी। यहां से भारी संख्या में अर्धनिर्मित हथियारों के साथ हथियार बनाने की बड़ी संख्या में सामग्री, एक निर्मित 312 बोर का कट्टा व जिंदा कारतूस भी मिला। पुलिस ने सामान जब्त कर भीलमका निवासी जाकर, साहून व मोरमल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस उपाधीक्षक गोपाल सिंह राठौर के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि भीलमका के जंगलों में एक अवैध हथियारों की बड़ी फैक्ट्री झोंपड़ी के नीचे बनाए गए स्थान पर चल रही है। इस पर डीग थानाधिकारी आशाराम के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने दोपहर बाद भीलमका के जंगलों में छापा मारा। पुलिस को आता देख ग्रामीणों की भीड़ हो गई और मौके का फायदा उठाकर तीनों आरोपी फरार
हो गए।

ये मिला जखीरा

इसमें 312 बोर का कट्टा, पांच बैरल 315 बोर के, सात बैरल 312 बोर, एक जिंदा कारतूस, 15 खाली कारतूस, 3 जिंदा बुलेट, 6 शिकंजे, 3 बट, 52 छोटी-बड़ी रेती, 6 आरी, एक धौंकनी, आठ डिब्बा हथियार बनाने के पुर्जे, 40 फनर, 2 ड्रिल मशीन, 2 प्लास, 6 हथौड़ा, बंदूक व कट्टा बनाने के लकड़ी के 10 टुकड़े, 6 अर्धनिर्मित बंदूकों की बॉडी आदि सामग्री बरामद की
गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें