रविवार, 12 जून 2011

नर्मदा नहर योजना से जोडऩे के लिए शीघ्र ही सर्वे : चौधरी


नर्मदा नहर योजना से जोडऩे के लिए शीघ्र ही सर्वे : चौधरी
सांसद ने किया बाड़मेर-गुड़ामालानी के क्षेत्रों का दौरा

बाड़मेर गुड़ामालानी व चौहटन को पेयजल एवं सिंचाई के लिए नर्मदा नहर योजना से जोडऩे के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार से मांग की गई है। मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही इसके लिए सर्वे करवाने का आश्वासन दिया है। यह जानकारी बाड़मेर के सांसद हरीश चौधरी ने बाड़मेर=गुड़ामालानी क्षेत्र के दौरान लोगों को दी।

उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पेयजल, सड़क एवं शिक्षा सुविधाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। सनावड़ा के ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय पर स्थित उमावि के चारदीवारी की हाइट बढ़ाने की मांग सांसद से की। इस मौके पर सनावड़ा सरपंच डूंगराराम सारण, समाजसेवी लूणकरण जैन, पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र भी उपस्थित थे। सांसद को दौरे के दौरान सुरेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच धीरा राम विश्नोई ने भी विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी। सांसद ने सिणधरी स्थित पालरिया धाम में खेमा बाबा मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें