रविवार, 5 जून 2011

सरकार की कार्रवाई अलोकतांत्रिक-वसुंधरा

सरकार की कार्रवाई अलोकतांत्रिक-वसुंधरा 
 

जयपुर। राज्य की नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने योग गुरू बाबा रामदेव के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को कुचले जाने की घटना को अंग्रेजी हुकूमत जैसा बर्बरता पूर्वक बर्ताव बताया है।

रविवार को यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा है कि धरना प्रदर्शन और आंदोलन लोकतंत्र का हिस्सा होते है फिर बाबा रामदेव का आमरण अनशन कार्यक्रम तो शांतिपूर्वक था जिसे आधी रात को बेरहमी से कुचलकर केन्द्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि न तो उसे लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास है और न ही वह भ्रष्टाचार और काले धन के मामले में गंभीर है।

राजे ने कहा कि आधी रात को बाबा रामदेव को पुलिस हिरासत में लेना, रामलीला मैदान में धरना दे रहे लोगों को यहां तक कि महिलाओं और साधवियों को लाठियों से पीट पीटकर घायल करना निंदनीय है। सरकार का यह दमनकारी रवैया शर्म से सिर झुकाने वाला है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें