मंगलवार, 14 जून 2011

वसुंधरा राजे लन्दन यात्रा पर रवाना

वसुंधरा राजे लन्दन यात्रा पर रवाना
 

जयपुर। राजस्थान में प्रतिपक्ष की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को नई दिल्ली से लंदन के लिए रवाना हो गई। राजे लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स में गवर्नेस एण्ड क्लाईमेट चेंज विषय पर विशेष प्रशिक्षण लेगी तथा अध्ययन करेगी कि विश्व की मौजूदा परिस्थितियों में पर्यावरण की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए किस तरह से विकास योजनाएं बनाई जाएं और उन पर किस तरह से अमल हो।

राजे लन्दन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के साथ एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भी भाग लेगी। पिछले दिनों भाजपा की लखनऊ में हुई राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में गवर्नेस एण्ड क्लाईमेट चेंज जैसे महत्वपूर्ण विषय पर व्यापक रूप से चिंतन हुआ था और तय किया गया था कि पार्टी के नेता इस विषय पर सजग रहे।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में इस मसले को लेकर श्रीमती राजे के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित पार्टी के कई नेताओं ने खासी रूचि दिखाई थी और वर्तमान परिपेक्ष्य में इस प्रशिक्षण की जरूरत पर जोर दिया था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें