सोमवार, 27 जून 2011

यूपी में पुलिस ने किया पत्रकार पर हमला

यूपी में पुलिस ने किया पत्रकार पर हमला 
 

लखनऊ। यूपी पुलिस ने रविवार को एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार की पिटाई कर दी। बाद में पुलिस उसे हजरतगंज थाने ले गई। पुलिस इसी टीवी चैनल के एक अन्य पत्रकार को भी अपने साथ ले जाना चाहती थी लेकिन वह पुलिस के चंगुल से भाग गया।

उसने अपने साथियों को घटना की जानकारी दी। पत्रकार को हिरासत में लिए जाने की घटना के विरोध में लखनऊ के अन्य पत्रकार विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए।
बढ़ते दबाव के कारण पुलिस ने एक घंटे बाद हिरासत में लिए गए पत्रकार को रिहा कर दिया। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

हिरासत में लिए गए पत्रकार का कहना है कि पुलिस वाले उस आधी रात को एक फूड सेंटर से हजरतगंज थाने ले गए। घटना के विरोध में आधी रात को लखनऊ के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री निवास तक मार्च किया।

पुलिस का कहना है कि त्रिपाठी का ड्राइवर पुलिस कान्सटेबल की पत्नी से बदतमीजी कर रहा था, जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो त्रिपाठी बीच में कूद पड़े और पुलिस
का विरोध करने लगे। इस घटना के चलते उनको हिरासत में लिया गया था।


एएसपी और सीओ निलंबित

इधर, पत्रकार से पिटाई के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसपी और सीओ को निलंबित कर दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें