गुरुवार, 16 जून 2011

6 साल बाद अफ्रीका में मिले 35 लापता पंजाबी युवक


जालंधर।। 2004 में स्पेन जाते समय लापता हुए कम से कम 35 पंजाबी युवक अफ्रीका में मिले हैं। उनके परिजनों के अनुसार ये युवक पश्चिमी अफ्रीकी इस्लामी गणराज्य मॉरिटानिया के जंगल में एक व्यक्ति की गिरफ्त में थे।

इन युवकों के पीड़ित परिजनों को यह जानकारी स्पेन में रहने वाले एक पंजाबी पत्रकार हरपाल सिंह ने दी। पंजाब के कपूरथला जिले के गांव थिंगली के सुच्चा सिंह का भाई विजय वहां फंसा हुआ है। सिंह ने कहा, 'मैं हरपाल से पिछले दो सालों से संपर्क बनाए हुआ था। उन्होंने मुझे बताया कि मोहम्मद नामक एक व्यक्ति 35 पंजाबी युवकों को बंधक बनाए हुए है। वह पंजाब के एक ट्रैवल एजेंट से कुछ रकम ऐंठने की फिराक में है।'

उन्होंने कहा, '2004 में 37 पंजाबी युवक स्पेन के लिए रवाना हुए थे, लेकिन उनमें से दो की बंधक शिविर में मौत हो गई।' सिंह ने कहा, 'हमने इन युवकों को गैरकानूनी तरीके से स्पेन भेजने के लिए एक ट्रैवल एजेंट को चार से सात लाख रुपये दिए थे। एजेंट ने उन्हें अच्छी नौकरी दिलाने का वादा किया था।'

अन्य पीड़ित युवक गुरप्रीत सिंह की मां जोगिंदर कौर ने कहा, 'हमें गुरप्रीत ने सिर्फ एक बार फोन किया था, उसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया।'

उन्होंने कहा, 'ट्रैवल एजेंट ने इन युवकों को समुद्री मार्ग से अफ्रीका होते हुए स्पेन ले जाने का वादा किया था। उसके बाद उसने कहा कि उसकी नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सभी युवकों की मौत हो गई।'

पीड़ित युवकों में से अधिकांश निम्न-मध्य वर्ग से हैं। विदेश जाने का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने कर्ज लिया था। उनके परिवार वाले पंजाब के विभिन्न हिस्सों में हैं। उन्होंने इन युवकों को बचाने के लिए अब पंजाब स्थित गैर सरकारी संगठन लोक भलाई पार्टी (एलबीपी) से सम्पर्क किया है।

एलबीपी के अध्यक्ष बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा, 'हमने इस मामले को देखना शुरू किया है तथा सभी 35 युवकों का विवरण एकत्र किया है। मैंने स्पेन के उस पत्रकार से भी बात की है, जिन्होंने इस मसले पर एक अखबार में लिखा है।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें