शनिवार, 18 जून 2011

हेरोइन तस्कर 24 तक रिमांड पर










हेरोइन तस्कर 24 तक रिमांड पर

सिरोही शहर में कांडला मार्ग पर एक करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार तस्कर को अदालत ने 24 जून तक रिमांड पर रखने का आदेश दिया है। पूछताछ में आरोपी ने हेरोइन हरियाणा स्थित बावनठेड़ी के पूर्व सरपंच से लेना बताया है। जांच अधिकारी देवाराम चौधरी ने बताया कि हेरोइन तस्कर हरियाणा के मेवात जिले के बावनठेड़ी थाना फिरोजपुर निवासी आबिद पुत्र मोहम्मद इदरीस को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आबिद को 24 जून तक रिमांड पर रखने का आदेश दिया। पुलिस उसे पिंडवाड़ा थाने ले गई एवं पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि उसे हेरोइन उसी के गांव के पूर्व सरपंच शरीफ पुत्र फजलू ने दी थी। उसे हेरोइन को किसी तरह राजस्थान की सीमा पार कराकर गुजरात तक पहुंचाना था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण वह सिरोही में ही पकड़ा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें