शनिवार, 18 जून 2011

पुलिस की छवि बदलेंगे प्रशिक्षु आईपीएस सीमा को जानने का जज्बा, नया दृष्टिकोण, छवि बदलने की होगी कोशिश, सभी 2010 बैच के आईपीएस


पुलिस की छवि बदलेंगे प्रशिक्षु आईपीएस
सीमा को जानने का जज्बा, नया दृष्टिकोण, छवि बदलने की होगी कोशिश, सभी 2010 बैच के आईपीएस

बाड़मेर सीमा को जानने का जज्बा लिए शुक्रवार को बाड़मेर आए राजस्थान कैडर के पांचों प्रशिक्षु आईपीएस का जज्बा देखते ही नजर आ रहा था। पुलिस को लेकर पब्लिक में छवि बदलने का जोश यकीनन कल के बड़े बदलाव की ओर इशारा था।  अपने दिल की बात कहते हुए सभी ने इसी जज्बे को बनाए रखने की बात कही। पुलिस अधीक्षक संतोष चालके के कक्ष में महाराष्ट्र के आईपीएस परिस देसमुख ने कहा कि पुलिस में आने से पहले और आने के बाद दृष्टिकोण बदला है। जहां पहले लगता था कि पुलिस पब्लिक की क्या सुनती होगी, वहीं अब लगता है कि न्याय की दिशा में पुलिस ही पहली और मुकम्मल कोशिश कर सकती है। पंजाब के गगनदीप ने इस जॉब के कई पहलु है और अनुभव के साथ इसे सीखना है। गुजरात के विनीत राठौड़ ने कहा कि पब्लिक में पुलिस की छवि बदलने की दिशा में काम करेंगे। हरियाणा के विकास शर्मा ने कहा कि पब्लिक की समस्या को सॉल्व करने का यह सबसे अच्छा मंच है। मीडिया को लेकर कहा कि पुलिस को मीडिया के साथ फ्रेंडली होना जरूरी है। इसे लेकर पहले एसपी संतोष चालके ने प्रशिक्षु अफसरों को कहा कि मीडिया के सवालों से बचने और टालने की प्रवृति न रखे बल्कि उन्हें फेस करें। राजस्थान के पिलानी के अधिकारी राजीव पचार ने कहा कि पुलिस पब्लिक के साथ मिलकर बेहतर भूमिका निभा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें