रविवार, 5 जून 2011

दिल्ली में धारा 144 लागू, उत्तराखंड में सुरक्षा बढ़ी

दिल्ली में धारा 144 लागू, उत्तराखंड में सुरक्षा बढ़ी


  रामलीला मैदान में पुलिस कार्रवाई के बाद दिल्ली में निषेधाज्ञा लगा दी गई है। बाबा रामदेव की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों की ओर से विरोध प्रदर्शन शुरू करने की किसी भी कोशिश को रोकने के उद्देश्य से दिल्ली पुलिस नई दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लगा दी।

दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'हमने नई दिल्ली जिले में धारा 144 लगा दिया है।' रात में पुलिस ने बाबा रामदेव के आंदोलन में शामिल लोगों पर आंसू गैस छोड़े और लाठियां भी चलाई थीं। इसके बाद समर्थकों ने जंतर-मंतर पर इकट्ठा होने का फैसला किया था, जिसे देखते हुए निषेधाज्ञा लगाई गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इंडिया गेट, बोट क्लब या जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किए जाने की आशंका थी, जो नई दिल्ली जिले के दायरे में आते हैं। सरकार और रामदेव के बीच बातचीत टूटने के बाद आधी रात में पुलिस ने रामलीला मैदान में कार्रवाई की और बाबा रामदेव को गिरफ्तार कर लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें