रविवार, 5 जून 2011

मध्य प्रदेश : इंडियन मुजाहिद्दीन के 10 आतंकी पकडे गए



भोपाल /खंडवा मध्य प्रदेश पुलिस और एटीएस की सयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है मध्य प्रदेश के रतलाम, जबलपुर और भोपाल से इंडियन मुजाहिद्दीन के 10 आतंकियों को पकड़ा गया है बताया जाता है की ये आतंकी किसी बड़े व्यक्ति की हत्या की साजिश रच रहे थे 

मध्य प्रदेश के डीजीपी श्री रावत ने आज पत्रकारों को बताया की पकडे गए आरोपियों में से खडवा निवासी जाकिर हुसैन वर्ष 2009 में खंडवा में तैनात एटीएस जवान सीताराम यादव की हत्या का प्रमुख संदिग्ध आरोपी है |

मध्य प्रदेश पुलिस और एटीएस की यहाँ बड़ी सफलता है .रतलाम की घटना के बाद मध्य प्रदेश पुलिस और एटीएस टीम ने सघन जांच कर इंडियन मुजाहिद्दीन के नेटवर्क को ध्वस्त किया है .

गौरतलब है की मध्य प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मालवा क्षेत्र में सिमी के फिर से संगठित होने की सूचनाएं लगातार मिल रही हैं। खासतौर पर जेल में बंद सिमी सरगना सफदर नागौरी से जुड़े लोग फिर सक्रिय हो गए हैं। कुछ सिमी सदस्य जमानत पर छूटने के बाद फिर से उसी काम में लग गए हैं। फिलहाल वे उन पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं जिन्होंने सिमी का नेटवर्क ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभाई थी। एटीएस को ज्यादा चौकस रहने को कहा गया है।

"पकडे गए आतंकी '"
अबू ,फजल ,फरहान इकरार ,साजिद ,मुजीब गुजरात ,गुड्डू गौरतलब है की इसके अलावा दो आरोपी खंडवा के बताये जा रहे है जिसमे जाकिर भी शामिल है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें