मंगलवार, 14 जून 2011

रात 10 बजे थानेदार की कुर्सी पर जाकर बैठ गए गृहमंत्री



रात 10 बजे थानेदार की कुर्सी पर जाकर बैठ गए गृहमंत्री


जयपुर.
 गृहमंत्री शांति धारीवाल सोमवार को दिनभर कमिश्नर प्रणाली की समीक्षा करने के बाद रात को थानों के आकस्मिक निरीक्षण पर निकले। धारीवाल रात 10 बजे पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी को साथ लेकर सिंधी कैंप थाने पहुंचे और थानेदार की कुर्सी पर बैठकर ही बीट रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, रोजनामचा चेक किया।

उन्होंने पेंडेंसी पर थानाधिकारी को फटकार लगाई। साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए। काम के तरीके से असंतुष्ट धारीवाल ने कमिश्नर से कहा कि आप जमाने से बहुत पीछे चल रहे हैं।


पूरे सिस्टम को अपडेट करना पड़ेगा। लापरवाह शैली से क्राइम नहीं रुक पाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कुर्सी पर बैठने से अपराध में कमी नहीं आएगी। पुलिस अधिकारियों को अपने एसी रूम से बाहर निकलना पड़ेगा, ताकि अपराधियों में भय बन सके और आमजन का पुलिस पर विश्वास बना रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें