जैसलमेर कुटले खान देंगे आईफा अवॉर्ड में तीसरी बार प्रस्तुति

 कुटले खान देंगे आईफा अवॉर्ड में तीसरी बार प्रस्तुति



 जैसलमेर  राजस्थान में पहली बार आयोजित हो रहे आईफा अवार्ड सेरेमनी में जैसलमेर के कुटले खान प्रस्तुति देंगे। कुटले खान आईफा अवॉर्ड में तीसरी बार प्रस्तुति देने वाले राजस्थान के पहले लोक कलाकार है। इससे पूर्व कुटले खान 2016 में मेड्रिड स्पेन व 2019 में मुंबई में आयोजित आईफा अवॉर्ड सेरेमनी में प्रस्तुति दे चुके है। लोक, बॉलीवुड, सूफी, भक्ति एवं राष्ट्रभक्ति गीतों में अपनी गायकी का डंका बजा चुके कुटले खान ने एक दर्जन से अधिक बॉलीवुड व टॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।

2015 में म्यूजिक के प्रतिष्ठित ग्लोबल इंडिया म्यूजिक एकेडमी अवार्ड (जीमा) अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। यह टाइफा सम्मान, राजस्थान रेडियंस अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ लोक गायक सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके है। स्टेज किंग नाम से मशहूर कुटले खान 85 से अधिक देशों में प्रस्तुति दे चुके है तथा 10 से अधिक वाद्ययंत्र बजाने में दक्ष है।

टिप्पणियाँ