बालोतरा में बदमाशों ने कार रुकवाकर किया हमला:कनपटी पर पिस्तौल तानकर लूट का प्रयास, गाड़ी में की तोड़फोड़

 बालोतरा में बदमाशों ने कार रुकवाकर किया हमला:कनपटी पर पिस्तौल तानकर लूट का प्रयास, गाड़ी में की तोड़फोड़






बालोतरा जिले के सिवाना थाना इलाके के मोकलसर गांव में स्विफ्ट कार सवार चार-पांच बदमाशों ने युवक की गाड़ी रुकवाकर उसकी कनपटी पर पिस्तौल रखकर लूट का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने कार पर लोहे के सरियों से तोड़ फोड़ की। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। घटना बुधवार की है।

पुलिस ने बालोतरा जिले के सिवाना लुदराडा निवासी राजूसिंह पुत्र कालूसिंह ने 20 मार्च को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया- 19 मार्च को रात करीब 9:20 बजे मैं व मेरा चचेरा भाई जितेंद्र सिंह पुत्र चुन्नीलाल, कमलेश पुत्र गेनजी अपने गांव से कमलेश की तबीयत खराब होने के कारण तीनों लुदराड़ा से मोकलसर सर्किल मेडिकल से दवाई लेकर चाय की दुकान पर चाय पीकर लौट रहे थे। इस दौरान स्विफ्ट कार पीड़ित की गाड़ी के आगे रास्ते के बीचों बीच खड़ी कर गाड़ी को रुकवाया। कार से चार अनजान व्यक्ति उतरे और उसके हाथ में लोहे के सरिया और पिस्तौल थी।

पीड़ित पर पिस्तौल तानी और कांच खुलवाने पर कॉलर खींचकर बाहर निकलने के लिए कहने लगा। कनपटी पर रखकर मुझे धमकी दी। चैन खिचंने लगा। पीड़ित ने हिम्मत जुटाकर कार ड्राइवर जितेंद्र को कार भगाने का इशारा किया। इस दौरान बदमाशों ने कार पर लोहे के सरियों से वार किया। इस दौरान गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

सिवाना पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई दुर्गाराम की ओर से की जा रही है।

टिप्पणियाँ